चैन से हमको कभी आप ने जीने ना दिया
जहर भी चाहा अगर, पीना तो पीने ना दिया
चांद के रथ में, रात की दुलहन जब जब आयेगी
याद हमारी, आप के दिल को, तडपा जायेगी
आप का गम जो, इस दिल में दिनरात अगर होगा
सोच के ये दम घूटता है, फ़िर कैसे गुजर होगा
काश न आती अपनी जुदाई, मौत ही आ जाती
कोई बहाने चैन हुमारी, रुह तो पा जाती
ये पल हसना कभी, दिल की लगी ने ना दिया
चित्रपट - प्राण जाये पर वचन ना जाये
गायिका - आशा भोसले
गीतकार - एच. बिहारी
संगीतकार - ओ. पी. नय्यर