लट्‍टू->लड्‍डू->ला़डू   असे वाटले होते.

लट्टू पुं. [देश] 1.लकड़ी का एक गोल खिलौना जिसके मध्य भाग में कील जड़ी रहती है तथा जो चलाये जाने पर उक्त कील पर घूमने या चक्कर लगाने लगता है। 2.कोई ऐसा खिलौना जो इस प्रकार घूमता रहता हो। 3.लाक्षणिक अर्थ में, व्यक्ति जिसमें किसी के प्रति उत्कट प्रेम हो तथा जो उसके कारण बावला हो रहा हो। मुहावरा-(किसी पर) लट्टू होना=किसी पर पूरी तरह से मोहित होना। 4.शीशे का वह गोलाकार उपकरण जिसके अन्दर बिजली के द्वारा प्रकाश उत्पन्न होता है। बल्ब।

पण,

लड्‍डुकः (संस्कृत)->लड्‍डुओ (प्राकृत) ->लड्‍डू ->लाडू असे आहे असे दिसते.