कहां आ के रूकने थे रास्ते, कहां मोड था उसे भूल जा !
वो जो मिल गया उसे याद रख, जो नही मिला उसे भूल जा!!

वो तेरे नसिब की बारिशें किसी और छत पे बरस गई !
दिल-ए-बेखबर मेरी बात सुन, उसे भूल जा - उसे भूल जा!!

आता तुमच्या आयुष्यात पुन्हा कुणीतरी येवो ही सदिच्छा.