मेरे दिल मे आज क्या है

तू कहे तो मैं बता दूं

तेरी जुल्फ फिर संवारूं

तेरी मांग फिर सजा दूं.  --ध्रु.--

मुझे देवता बनाकर

तेरी चाहतों ने पूजा

मेरा प्यार कह राहा है

मैं तुझे खुदा बना दूं  --१--

कोई ढूंढने भी आये

तो हमें न ढूंढ पाये

तू मुझे कहीं छुपा दे

मैं तुझे कहीं छुपा दूं  --२--

मेरी बाजुओं में आकर

तेरा दर्द चैन पाये

तेरे केसुओं में छुपकर

मैं जहां के गम भुला दूं  --३--