हमदम मेरे, मान भी जाओ
कहना मेरे प्यार का
अरे हल्काऱ्हल्का, सुर्ख लबों पे
रंग तो है इक़रार का - २
अरे हमदम मेरे

प्यार मुहोब्बत की हवा, पहले चलती है
फिर इक लट इनकार की, रुख पे ढलती है - २
ये सच है कम से कम, तू ऐ मेरे सनम
लटें चेहरे से सरकाओ, तमन्ना आँखे मलती है
हाय, हमदम मेरे

तुमसे मिल-मिल के सबा, दुनिया महकाये
बादल ने चोरी किये, आँचल के संग - २
ये सच है कम से कम, तू ऐ मेरे सनम
चुरा लूं मैं भी दो जलवे, मेरा अरमान भी रह जाये
हाय, हमदम मेरे

सिनेमा मेरे सनम, संगीत: ओ पी नय्यर
गीतकारः मजरूह, गायक: रफी
कलाकार: बिश्वजीत, आशा पारेख, मुमताज