ये आँसू मेरे दिल की जुबान है
मै रोऊं तो रो दे आँसू
मैं हँस दूं तो हँस दे आँसू
आँख से टपकी जो चिंगारी
हर आँसू में छबी तुम्हारी
चीर के मेरे दिल को देखो
बहते लहू में प्रीत तुम्हारी
ये जीवन जैसे सुलगा तुफान है....
जीवन पथ पर जीवन साथी
साथ चले हो मुंह ना मोडो
दर्द-ओ-गम के दोराहे पर
मुझ को अकेला यूं ना छोडो
ये नगमा मेरे दिल का बयान है....
मला "अश्रू-अश्रूतून छबी तुझी" मधल्या छबीवरून गाण्याचा संदर्भ मिळाला... :)