हृदय तोड दे - दगा जर दिला - कारावके

कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे... 
ह्या हिंदी गाण्याचा मराठी भावानुवाद!
दगा जर दिला
कदाचित कुणी तुज दगा जर दिला 
घराबाहेरील जर रस्ता दाविला 
तेव्हा तू प्रिये यावे माझेकडे 
न संकोचता तू मनाशी जरा, ही 
विनंती गडे .... ॥धृ०॥
तुला आज माझी गरज ना मुळी 
हजारो जीवांचे तुला साकडे 
तुझे आज तारुण्य ऐसे जसे 
की प्रेमवीरांचा गराडा पडे 
हसतील तुला हे जेव्हा आरसे 
न भाळेल रुपावर कुणी फ़ारसे 
तेव्हा तू प्रिये यावे माझेकडे 
जरा ठेव विश्वास मजवर तुला ही 
विनंती गडे .... ॥१॥
म्हणू प्रेम याला की व्यवहार हा? 
करतेस तू जे तुला आवडे 
तुडवून पायी तू मम भावना 
कसली नशा ही तुला गं चढे 
उतरेल जेव्हा तुझी ही नशा 
अंधारतील या दहाही दिशा 
तेव्हा तू प्रिये यावे माझेकडे 
उघडीच असतील अभय ही कवाडे 
सदाही गडे .... ॥२॥
             गीत - गंगाधर मुटे 
             गायक - प्रमोद देव
-------------------------------------------
दगा जर दिला हे गीत ऐकण्यासाठी आणि MP3 डाऊनलोड करण्यासाठी 
येथे क्लिक करा.
-------------------------------------------
हृदय तोड़ दे
कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे,
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये, 
मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा 
तुम्हारे लिये, कोई जब ...
अभी तुमको मेरी ज़रूरत नहीं, 
बहुत चाहने वाले मिल जाएंगे 
अभी रूप का एक सागर हो तुम, 
कंवल जितने चाहोगी खिल जाएंगे 
दर्पण तुम्हें जब डराने लगे, 
जवानी भी दामन छुड़ाने लगे 
तब तुम मेरे पास आना प्रिये, 
मेरा सर झुका है झुका ही रहेगा 
तुम्हारे लिये, कोई जब ...
कोई शर्त होती नहीं प्यार में, 
मगर प्यार शर्तों पे तुमने किया 
नज़र में सितारे जो चमके ज़रा, 
बुझाने लगीं आरती का दिया 
जब अपनी नज़र में ही गिरने लगो, 
अंधेरों में अपने ही घिरने लगो 
तब तुम मेरे पास आना प्रिये, 
ये दीपक जला है जला ही रहेगा 
तुम्हारे लिये, कोई जब ...
चित्रपट - पुरब और पश्चिम
गीत - इंदिवर, गायक - मुकेश
संगीत - कल्याणजी आनंदजी
---------------------------------------